बिछावन कर रही युवती की पैर में काटा सांप,हो गई मौत

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के संढ़वारा गाँव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की सर्पदंश के कारण मौत हो गई।मृत युवती की पहचान ललन सिंह के पुत्री निक्की कुमारी के रूप में की गई है।घटना बीते सोमवार की रात्रि की है।बताया कि उसकी पुत्री घर मे सोने जा रही थी।इसी दौरान विषैले गेहूमन सर्प ने उसकी पैर में दंश लिया।आनन फानन में परिजनों ने उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था मे देख उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जहां ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गई थी।आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बढ़ा रहे थे। 

Post a Comment

0 Comments