दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक ट्रक के चपेट में आया,हो गई मौत
बाजपट्टी।सीतामढ़ी पुपरी स्टेट हाइवे 52 मार्ग के पकड़ी लाइन होटल के समीप मंगलवार की देर रात ट्रक से ठोकर लगने के कारण एक व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृत व्यक्ति की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनगाँव गोट निवासी कामदेव राउत के 42 वर्षीय पुत्र मुकेश राउत के रूप में की गई हैं।जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति भासर में दुकान करता हैं।वे अपने दुकान को बंद कर रात्रि में अपने बाइक से घर लौट रहा था।तभी अनाज से लदी ट्रक में धक्का लग गया।इसी दौरान वे सड़क पर गिर गया।उसके सर पर अत्यधिक चोटे लगी थी।काफी ज्यादा खून बह रहा था।घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस मौके पर पहुँची।और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को ले सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।पोस्मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।शव बुधवार को परिजनों के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गई।चीख पुकार से इलाका पूरी तरह गमगीन हो गया था।मृतक के तीन पुत्री है।सभी का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।सभी परिजनों पर उसके मौत से दुखो का पहाड़ खड़ा हो चुका है।
0 Comments