बाजपट्टी।प्रखंड के बनगांव बाजार निवासी 88 वर्षीय शिक्षाविद नारायण प्रसाद रामे का रविवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया।उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।बतादे की वे समाज मे अग्रणी भूमिका निभाते थे।वही रौनियार समाज को भी सींचने का भी कार्य किया है।साथ ही उनकी शिक्षा से कई विद्यार्थी भी कई मुकाम पर कार्य कर रहे हैं।वे लंबे समय से काफी बीमार चल रहे थे।उनकी निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।इसमें सर्वोदय मण्डल के अध्यक्ष प्रभाकर प्रसाद,सत्यनारायन सिंह,बच्चू झा,नन्दलाल मण्डल,हीरा प्रसाद,गंगा प्रसाद,विनोद कुमार टिगन,सुनील कुमार पप्पू,हरिमोहन झा,घनश्याम कुमार राजा,त्रिपुरारी कुमार,शिवजी प्रसाद,नीरज कुमार,राजीव कुमार,विकास कुमार,उमेश प्रसाद, सुरेश कुमार,सन्तसरोवर प्रसाद,विशाल कुमार,मुरारी कुमार,धुरुव प्रसाद के अलावा अन्य ने शोक व्यक्त किया है।बताया गया कि वे उनके द्वारा शिक्षा प्राप्त कर बहुत सारे शिष्य सरकारी सेवा में बड़े-बड़े पदों को सुशोभित किया। कई सरकारी शिक्षक के रूप में आपके आदर्श पथ पर गतिमान रहे और कई शिष्य तो सेवा निवृत्त होकर पुनः आपका सानिध्य प्राप्त कर रहे थे। आप गुरुओं के भी गुरु जी थे। आपका स्वर्ग को प्रस्थान करना हम सबों के लिए अपूर्णीय क्षति है।
0 Comments