बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के एक गांव से स्कूल पढ़ने के लिए घर से निकली एक 16 वर्षीय लड़की की अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर उसकी मां ने सोमवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया है कि बीते 20 जून को जहां उसकी पुत्री हाई स्कूल पढ़ने को लेकर घर से निकली। जो काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी तो परिजनों को शंका होने लगा।परिजनो ने रिश्तेदारों के अलावा अन्य जगह उनकी खोजबीन किया। परंतु उसका कोई अता-पता नहीं चल सका।उन्होंने शक जाहिर किया है कि उसकी पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है। वही मोबाइल भी घर पर ही छोड़ दी है।प्राभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया हैं कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वही लड़की की बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
0 Comments