बाजपट्टी पुलिस ने बाइक के साथ 120 पीस नेपाली सौंफी शराब किया बरामद, एक गिरफ्तार, जेल
बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के मधुरापुर सेरहा टोला से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बाइक के साथ 120 पीस नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है। वहीं एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधुरापुर गांव निवासी राजकिशोर मुखिया के रूप में की गई है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया है कि पुलिस जब गस्ती में थी तो उक्त तस्कर बाइक से शराब लेकर आ रहा था।अचानक उसकी नजर पुलिस पर पड़ी तो वे भागने का प्रयास किया। परंतु दलबल के साथ उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।वही उसके खिलाफ थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
0 Comments