सीतामढ़ी में अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में सवार यात्री को रौंद दिया,3 लोगो की हो गई मौत,6 जख्मी

सीतामढ़ी जिले के सीतामढ़ी बरियारपुर सड़क मार्ग पर मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे अनियंत्रित ट्रक ने करीब 9 लोगो से भरे ऑटो को जबरदस्त ठोकर मार दिया।इस दौरान घटनास्थल पर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि करीब 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गया।घायलों का इलाज जारी है।ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सभी को इलाज को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।मालूम हो कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल हो गया।ट्रक व ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत होने के कारण ऑटो का परखच्चे उड़ गए।जानकारी के मुताबिक ऑटो सीतामढ़ी से रेलवे स्टेशन से बथनाहा थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव जा रहा था।ट्रेन से उतरे यात्री ऑटो में सवार थे।इसमें नौ लोगो की सवार होने की बात बताई जा रही है।इस दौरान ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।मृतक की पहचान नेपाल निवासी मो समसुल,रिगा थाना क्षेत्र के फतहपुर निवासी नशो खान व रमनगरा गांव निवासी साजिदा खातून के रूप में की गई है।

Post a Comment

0 Comments