विमर्श कक्ष में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में आज आई सी डी एस की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में सभी सी डी पी ओ को अपने कार्य संस्कृति में सुधार करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी सीडीपीओ अपने मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें। निर्देश दिया कि चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर गांव एवं टोले स्तर पर लोगों को जागरूक करें। विशेषकर महादलित टोले को फोकस करें। साथ ही लोक सभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के मद्देनजर कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर सघन जागरूकता गतिविधि चलाएं।उन्होंने स्वीप गतिविधि में गति लाने का निर्देश दिया।मौके पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी ,डीपीओ आईसीडीएस उपस्थित थे।
0 Comments