बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के बोहा गाँव मे शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे तीन फुस के घर मे अचानक आग लगने के कारण लाखो की समाग्री जलकर नष्ट हो गई घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो चुका था।पीड़ित सुबोध दास,दरबारी दास व रामदेव दास ने बताया कि जहां उसके फुस के घर मे अचानक आग लग गई।आग की लपेटे इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही दौड़ पड़े।और आग पर काबू पाने को लेकर ग्रामीणों काफी मशक्कत किया।लेकिन आग अपनी विकराल रूप धारण कर लिया था।इसकी जानकारी फायर बिग्रेड टीम को दिया गया।परंतु जब फायर बिग्रेड की टीम पहुंची तबतक सभी समाग्री जलकर राख में तब्दील हो चुका था।हालांकि फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।वही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।आग लगने के कारण पीड़ित ने बताया कि फुस के घर मे रखे अनाज,कपड़ा सहित दैनिक उपयोगी सभी समाग्री जलकर नष्ट हो गया।इससे लाखो रुपये का नुकसान हुआ है।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रभात कुमार व कर्मचारी पहुंचे।वही घटना का जायजा लिया।वही हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
0 Comments