अमित ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बिहार में लाया प्रथम स्थान

बाजपट्टी।प्रखण्ड के बसहा के सुदूर गाँव के रहने वाले बॉडी बिल्डर अमित कुमार ने बिहार के पटना युवा आवास में इंडियन बॉडी लिफ्टिंग फेडरेशन के द्वारा 3 मार्च को आयोजित 14वीं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।उन्होंने प्रखण्ड के अलावा जिले सहित पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है।इससे क्षेत्रो में खुशी का माहौल है। उन्होंने 60 किलो भार वर्ग में करीब 6 से अधिक प्रतिभागियों को पछाड़ कर पहला स्थान प्राप्त किया।मालूम हो कि इस सफलता पर अमित को प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता राजू राज के अलावा अन्य ने उन्हें सर्टिफिकेट, मेडल व ट्रॉफी से सम्मानित किया है।

उन्होंने इस सफ़लता का श्रेय जेडी जिम के ट्रेनर सुशील कुमार सिंह को दिया है।उन्होंने कहा कि इस सफलता को लेकर अमित को कड़ी मेहनत करवा रहे थे।और आज सफलता मिल ही गया है।वही जेडी जिम के संचालक मो जावेद ने बताया कि प्रखण्ड में जिम संस्था को जरूर खोला लेकिन इस सफलता ने और भी चार चांद लगा दिया है।उन्होंने सभी जिमकर्ता को अधिक से अधिक मेहनत करने की बात कहीं है।मालूम हो कि अमित के पिता शंभू साह व्यवसायी है।आज इस सफलता से सभी परिजन काफी खुश हैं।अमित को प्रथम स्थान लाने पर मो जावेद,मनीष कुमार चौधरी,अमित कुमार,शिवम कुमार सोनी,प्रीतम तेज व नीरज कुमार के अलावा अन्य ने बधाई दिया है।

Post a Comment

0 Comments