बाजपट्टी में तेज हवाओं व 24 घण्टे हुई बारिश से किसानों में मायूसी,हुई नुकसान
बाजपट्टी।प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार से हुई लगातार तेज हवाओं के साथ करीब 24 घण्टे हुई बारिश के कारण किसानों के प्रति काफी मायूसी है।इससे गेहूं के फसलों के अलावा आम व लीची के मंजर को भी काफी नुकसान पहुंचा है।मालूम हो कि बुधवार को जहाँ तेज हवाओं का शिलशिला जारी था।वही करीब 24 घण्टे तक बारिश हुई है।इससे किसान के प्रति काफी मायूसी हैं।किसान व किसान संघर्ष मोर्चा के सदस्य बच्चू झा,सत्यनारायण सिंह,जयप्रकाश शर्मा,प्रभाकर प्रसाद,नन्दकिशोर मण्डल के अलावा अन्य किसानों ने बताया हैं कि तेज हवाओं के कारण कई फुस के घर भी गिर गए हैं।सभी ने शासन प्रशासन से मुआवजा की मांग किया है।
0 Comments