अयोध्या के लिए 20 हजार करोड़ तो सीतामढ़ी के लिए 2 हजार करोड़ भी तो दे देते:-विधानपरिषद सभापति


बाजपट्टी।प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में बिहार विधानपरिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने शनिवार को भ्रमण कर लोगो से मुलाकात किया।सर्वप्रथम अमर शहीद रामफल मण्डल के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।उन्होंने प्रखण्ड के संधवारा, मधुरापुर, रसलपुर, बाचोपट्टी नरहा,पिपराढ़ी,महूआईन पटदौरा व शिवाईपट्टी में भ्रमण कर जनताओं को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है।इसी दौरान क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूँ।उन्होंने अपनी कार्यकाल में किये विभिन्न कार्यो को विस्तार से बताया।कहा कि क्षेत्र में विकास करना हमारी मूल कर्तव्य है।हम सभी के लिए क्षेत्र में कार्य किया हूँ।हम काम करना चाहते हैं क्षेत्र के लिए।भगवान राम सीतामढ़ी के लिए दामाद हैं।उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री से सवाल किया कि अगर अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए 20 हजार करोड़ रुपये दे दिया है।बहुत अच्छा काम किये हैं।बहुत खुशी है।लेकिन 2 हजार करोड़ रुपये भी तो माता जानकी के लिए भी दे देते।माता सीता के ससुराल के लिए दे देते।माता जानकी के प्राकट्य स्थली के लिए दे देते।लेकिन जनता का आशीर्वाद मिला तो माता जानकी के प्राकट्य स्थली को विश्व के मानचित्र पर लाने का कार्य करूँगा।क्योंकि पूरी दुनिया जान रही है कि राम जी का जन्म स्थान अयोध्या है।लेकिन अफसोस कि बात है कि पूरा हिंदुस्तान नही जानता है कि माता सीता का जन्मस्थली सीतामढ़ी में हैं।मौके पर विमल शुक्ला,देवेंद्र साह,बबलू मण्डल, प्रवीण कुमार गुडडू,रामजी मण्डल,मो मोदस्सिर,बिजेंद्र गुप्ता,अरुण कुमार झा,रामदेव सहनी, विश्वनाथ मण्डल,सुकदेव राय,वीरेंद्र पटेल,पंकज कुमार,चंद्रभूषण कुमार,शरद कुमार,कुमार शर्मा,रौशन शर्मा,विनय कुमार सिंह,
बिरेन्द्र साह के अलावा अन्य मौजूद थे।


 

Post a Comment

0 Comments