अपह्रत लड़की खुद पहुंची थाना में,पुलिस ने 164 की बयान को ले भेजा कोर्ट

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के एक गाँव से हुई अपह्रत लड़की खुद थाना परिसर में गुरुवार को पहुंची।वही पुलिस ने उक्त अपह्रत लड़की को 164 के बयान को लेकर कोर्ट भेज दिया है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया है कि बीते 13 दिसंबर 2018 को  उक्त लड़की का अपहरण कर लिया गया था।इस मामले को लेकर उसके पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था।जिसमें रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बघाड़ी गाँव निवासी हरिओम कुमार को नामजद अभियुक्त बताया था।उन्होंने शादी के नियत से अपहरण कर लेने की बात बताया था।बरामद लड़की को एसआई रविरंजन कुमार के अलावा महिला बल ने 164 की बयान को लेकर कोर्ट ले गया है।

Post a Comment

0 Comments