बाजपट्टी में पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने किया औचक निरीक्षण, दिया कई निर्देश

बाजपट्टी।पुपरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतनु दत्ता ने पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को बाजपट्टी थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुपरविजन से संबंधित कागजातों की प्रमुखता से जाँच की।उन्होंने लंबित केसों की भी जांच पड़ताल की। साथ ही

 उन्होंने हत्या, संगीन अपराध आदि संबंधित मामलों के अनुसंधान में आवश्यक कई दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करने का निर्देश दिया। साथ ही डीएसपी ने शराब मामले पर कहा कि हर हाल में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। इस दौरान डीएसपी ने अपराध और अनुसंधान से जुड़े हर मामले की समीक्षा की। उन्होंने क्राइम कंट्रोल पर अधिकारियों


 को विशेष दिशा निर्देश भी दिया। इस बैठक में थानों में वर्षों से लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटारा करने की बात कही गई। डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को कहा कि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहें। ड्यूटी में लापरवाही बतरने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पेंडिग केसों का जल्द से जल्द निष्पादन होना चाहिए। पुलिस अपने सूचनातंत्र को विकसित कर अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखें। थानाध्यक्ष समन्वय बनाकर जल्द फाइलों का निष्पादन करें। नियमित पेट्रोलिग होती रहनी चाहिए। फरार अपराधियों को गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया।वही जनता के उम्मीद पर खड़ा उतरने की बात की है। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments