बाजपट्टी।प्रखण्ड के श्री रघुनाथ प्रसाद नोपानी उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को बीसीसी टी 20 क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा,जदयू जिला महासचिव धीरेंद्र कुँवर व बोधायन मन्दिर के पुजारी शिवम दास ने फीता काटकर किया।वही मुख्य अतिथियों ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी कर खेल की
शुरुआत की।टूर्नामेंट की पहली मुकाबला बेलहिया बनाम बनगांव टीम के बीच खेली गई।बेलहिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.3 ओवर में 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जिसमें सर्वाधिक स्कोर
तकमील ने 25 रनों का योग्यदान दिया।जवाब में उतरी बनगाँव के टीम ने 7.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 52 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।और सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई।बल्लेबाजी में नीतीश ने 26 रन व सुभाष ने छक्के जड़कर टीम को विजेता बनाई।वही नीतीश को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।उन्होंने गेंदबाजी में 4 विकेट व
बल्लेबाजी में 26 रन का योग्यदान भी दिया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बाजपट्टी दक्षिणी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सियानन्दन सिंह ने दिया।वही निर्णायक में रौशन सिंह व मुरारी मॉन्टी मोरिया थे।स्कोरर में अखिलेश झा व कमेंट्री में सन्दीप शामिल थे।वही इस आयोजन को लेकर अभय कुमार सिंह व मिट्ठू सिंह के अलावा तमाम युवाओं की भूमिका सराहनीय रही।जिलाध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाही किया।कहा की सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के जरिये अपने अपने अंदर छिपे जज्बे को निखार सकते हैं।और प्रखण्ड से लेकर जिले के अलावा बिहार तक खेल के माध्यम से नाम को रौशन करें।
0 Comments