शहादत दिवस पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, गांधी चौक पर बापू की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण


सत्य, अहिंसा, शांति एवं सद्भावना के पथ प्रदर्शक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर मंगलवार गांधी विचार मंच की ओर से शहर के गांधी चौक स्थित पूज्य बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मंच के सचिव प्रमोद कुमार नील, पेंशनर समाज के अध्यक्ष राम एकबाल साह , प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि शम्स शाहनवाज, मो. अफाक खान, संजय कुमार बिररख, अख्तर रजा


 खान, राहुल रमेश, रंजीत कुमार, वैदेही शरण यादव, मो.मकसूद आदि ने बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि सांप्रदायिता के
 खिलाफ आजीवन लड़ाई लड़ने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वदेशी, स्वभाषा, स्वराज व सहकार के विचार हर भारतीय को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देते रहेंगे। श्रद्धांजलि कार्यक्रय के दौरान बापू की प्रतिमा की साफ सफाई और सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया।

Post a Comment

0 Comments