पटदौरा में जमीनी विवाद में हुई चाकूबाजी में थाने में प्राथमिकी दर्ज
बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के पटदौरा गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर चाकूबाजी कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है।घटना बीते मंगलवार की देर रात्रि का है।घटना में कुल चार व्यक्ति जख्मी हो गए।मामले को लेकर नगीना देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।दर्ज प्राथमिकी में पटदौरा गाँव निवासी रौशन कुमार,बीरेंद्र ठाकुर,राजा कुमार व अभिषेक कुमार को अभियुक्त बताया है।घटना में वादी के पुत्र नीरज कुमार,चंद्रलोक कुमार व ग्रामीण विमलेश कुमार व विनय राय जख्मी हो गए। जिसमें से नीरज कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।जिसका इलाज मुजफ्फरपुर में जारी है। बताया कि उसका पुत्र अपने घर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में घेर कर सभी ने चाकू मार दिया।चिल्लाने की आवाज़ सुनकर दौड़े ग्रामीणों पर भी चाकू से प्रहार कर दिया गया। इस दौरान सभी जख्मी हो गए। मालूम हो कि नीरज कुमार के ऊपर चाकू से प्रहार करने के बाद उसकी पेट का आंत बाहर निकल चुकी थी। घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो चुका था। आनन फानन में सभी को इलाज को लेकर स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में देखते हुए सभी को इलाज को लेकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जिसमें से नीरज कुमार का स्थिति गंभीर बताई जा रही है।इस दौरान उसे चिकित्सक ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार,एएसआई कन्हैया सम्राट सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। वहीं रौशन कुमार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया है।वहीं अन्य अभियुक्तो की तलाश कर रही है।
0 Comments