बाजपट्टी। आदि सनातन शक्तिपीठ के तत्वाधान में (तेरा तुझको अर्पण) के सहयोग से राष्ट्रीय संयोजक राजेश गुरनानी के नेतृत्व में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा पदयात्रा अपने 16वें दिन बाजपट्टी पहुंचे।कटिहार के मनियारी से करीब 400 किलोमीटर पैदल यात्रा पूरी कर ली है। इस दौरान उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मां जानकी पुनौराधाम शनिवार की रात्रि विश्राम
होगी। मालूम हो कि सभी बीते 5 जनवरी को मनियारी स्थित गंगा से जल कलश लेकर अयोध्या को लेकर कूच कर चुके हैं। रास्ते में भक्तो के द्वारा
अपार सहयोग किया जा रहा है। जगह-जगह अभिनंदन भी की जा रही है। वही 5 फरवरी को अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य है। पहुंचने के दौरान जल अर्पण करेंगे।उन्होंने कहा कि पुनौरा धाम में बनने वाली माता सीता की मंदिर की तरह ही कटिहार के मनियारी में भी राम सीता की भव्य मन्दिर
बनाई जाएगी। वहीं अयोध्या से ही शीला भी लाई जाएग। इस दौरान सभी श्री राम भक्तों में खासा उत्साह भी था। सभी जय जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे।वहीं जो राम का बच्चा है, उनका जीवन सच्चा है आदि जय घोष कर रहे थे।मौके पर अधिवक्ता पिंटू चौधरी, कैलाश भगत, सोनेखाल, पवन यादव, वकील यादव, लक्ष्मण शर्मा नीरज भगत आदि शामिल थे।
0 Comments