बाजपट्टी।प्रखण्ड के बनगांव से समाजसेवी व ग्रामीणों के द्वारा अयोध्या में श्री राम की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भार भेजा गया।मालूम हो कि बनगांव के रामजानकी मन्दिर परिसर से भार रेलवे स्टेशन पर पहुंच ट्रेन के माध्यम से पुनौरा भेजा गया।इस दौरान लोगो मे काफी उत्साह भी था।
सभी जय श्रीराम की नारे भी लगा रहे थे।समाजसेवी जयप्रकाश शर्मा व हरिशंकर झा ने कहा कि पूरा इलाका राममय हो चुका है।उन्होंने कहा यह भार पुनौरा से श्री राम की जन्मभूमि पर पहुंचेगा।मौके पर जयप्रकाश शर्मा उर्फ संजय,हरिशंकर झा, अनिल झा ,राहुल कुमार, मनीष कुमार, बच्चू झा, सत्यनारायण झा,प्रेमकांत झा, श्याम नंदन महतो और अन्य ग्रामवासी भी शामिल थे।
0 Comments