बाजपट्टी। बिजली विभाग के कर्मियों ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से जला रहे बिजली को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया है।कनीय विद्युत अभियंता जावेद अशरफ ने बताया है कि प्रखंड के पचरा निमाही निवासी मिलन राय के ऊपर 14132
रुपया,उपेंद्र राय के ऊपर 22385,असेश्वर राय के ऊपर 21073 रुपया, रुदल राय के ऊपर 25469 रुपया व कमलदेव राय के ऊपर 22003 जुर्माना लगाया गया है।इस मामले को लेकर सभी के खिलाफ मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।उन्होंने बताया हैं कि
सभी ने अवैध रूप से बिजली जला रहे थे। इस दौरान छापेमारी अभियान चलाई गई। वहीं कई सामग्री भी जब्त की गई है।इसमें विजय कुमार ,रंजीत कुमार, लक्ष्मी नारायण के अलावा अन्य शामिल थे।
0 Comments