पंचायत समिति की बैठक में मात्र 11 सदस्य ही मौजूद हुए। बैठक में विधिवत अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस दौरान सबसे पहले प्रमुख सुधा देवी पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया गया। जिसमें उपस्थित 11 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 10 मत प्राप्त हुआ। वहीं एक मत अवैध पाया गया। इस तरह प्रमुख सुधा देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। वहीं प्रमुख के बाद उप प्रमुख मो. मुर्तुजा के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया गया। इसमें उपस्थित 11 सदस्यों ने भाग लिया। इसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 9 मत मिला। वहीं दो मत अवैध पाए गए। इस तरह उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है। इस तरह प्रमुख सुधा देवी अपनी कुर्सी को बचाने में असफल रहीं, जबकि उप प्रमुख मो. मुर्तुजा अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे।
पुपरी प्रमुख की गई कुर्सी,उपप्रमुख अपनी कुर्सी बचाने में सफल
पुपरी प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड स्थित सभागार में आयोजित बैठक में प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। वहीं उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पर्यवेक्षक एडीएम बृजकिशोर पांडेय व बीडीओ मनोज कुमार के देखरेख में पंचायत समिति सदस्य मो. सगीर की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई। 18 सदस्यीय
0 Comments