बाजपट्टी पुलिस ने लुटे बाइक व मोबाईल के साथ 3 बदमाशो को किया गिरफ्तार, एक लोडेड देशी कट्टा व चाकू बरामद

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के रसलपुर से पुलिस ने चाकू के बल पर लुटे बाइक व मोबाईल के साथ तीन बदमाशों को एक देशी लोडेड कट्टा व चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।जबकि लुटे बाइक व मोबाईल को भी बरामद किया है।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चरौत थाना क्षेत्र के चिकना गांव निवासी अजय कुमार,परिहार थाना क्षेत्र के अघखन्नी गांव निवासी चंदन कुमार व मेजरगंज थाना

 क्षेत्र के घरवारा गांव निवासी चुनचुन कुमार के रूप में की गई है।पुपरी डीएसपी विनोद कुमार ने शुक्रवार को थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तीनों बदमाश रसलपुर के बंटोलवा मरहा पुल के नजदीक हथियार व चाकू के बल पर एक व्यक्ति की बाईक व मोबाईल लूट लिया गया।सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष पंकज कुमार,पीएसआई सपन कुमार व सोनेलाल कुमार दल बल के साथ पहुँची।इस दौरान पुलिस ने तीनों

 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया।जबकि लुटे बाईक व मोबाईल भी बरामद किया।गिरफ्तार तीनो बदमाशो के निशानदेही पर एक लोडेड देशी कट्टा व चाकू भी बरामद किया।वही लुटे बाइक के अलावा बदमाशो के दो बाइक भी बरामद किया है।वही पुलिस ने सभी बदमाशो से गहन पूछताछ भी किया।तीनो बदमाशो को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments