पुपरी पुलिस ने स्कॉर्पियो पर लदे 10 लाख के नशीले पदार्थ किया जब्त,बाजपट्टी के तस्कर हुआ गिरफ्तार

मध निषेध थाना पुपरी की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर बुढ़नद चौक के निकट एक स्कार्पियो से लगभग 10 लाख मूल्य का नशीला पदार्थ जब्त कर लिया है।

       जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मध निषेध थाना पुपरी के इंस्पेक्टर देवब्रत कुमार, दरोगा मणिकांत कुमार, जमादार अजित कुमार यादव पुलिस बल के साथ स्थानीय बुढ़नद चौक पर गहन वाहन जाँच कर एक स्कार्पियो से छह पेटी में 82 किलोग्राम गाजा जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपया बताई गई है। पुलिस स्कार्पियो चालक बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासेपुर निवासी खुशनन्दन राय के पुत्र लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार कर गाजा जैसा नशीला पदार्थ व स्कार्पियो को जब्त कर लिया है। इस संबंध में दरोगा मणिकांत कुमार के बयान पर मध निषेध थाना पुपरी में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस गिरफ्तार स्कार्पियो चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments