बेगूसराय में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से करीब 4 करोड़ की हुई लूट,स्टाफ ने विरोध किया तो मार दी गोली
बिहार के बेगूसराय में जहाँ अपराधियों के द्वारा आये दिन घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जहां एक बार फिर से अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मामला बेगूसराय में दिनदहाड़े रत्न मंदिर ज्वेलर्स में अपराधियो ने बड़ी लूट की हैं।वही अपराधियों ने एक कर्मी को भी गोली मार दी है।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।मिली जानकारी के मुताबिक दो मोटरसाइकिल पर चार हथियारबंद अपराधी आए और रत्न मंदिर ज्वेलर्स की दुकान के अंदर घुस गये। दुकान में घुसते ही लुटेरे हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दिया।जब अंदर में एक कर्मी मनीष कुमार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी।मालूम हो कि आधे घंटे तक अपराधियो ने बंधक बनाकर घटना को अंजाम देते रहे।घटना की जानकारी मिलते ही बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार, डीएसपी अमित कुमार सहित अन्य पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।वही जांच में जुट गई है।लुटेरे के द्वारा तकरीबन 4 करोड़ से अधिक के गहनों की लूट को अंजाम दिया है।
0 Comments