पुलिस को दिया गया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। इस संबंध में मृतका की मां सैदपुर थाना क्षेत्र के मढौल रायपुर निवासी कौशल्या देवी ने नानपुर थाने में मामले को लेकर प्राथमिक की दर्ज कराई है।जिसमें अपने विवाहित पुत्री के प्रति सुजीत कुमार सहनी,ससुर रामकरण सहनी,सास
शीला देवी के अलावा कई लोगों को नामजद आरोपित किया गया है।दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि उसकी पुत्री प्रियंका कुमारी 19 वर्षीय की शादी इसी वर्ष 2023 के मई माह में हुई थी।शादी में 5 लाख के जेवर व पलंग समेत अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया था।वहीं शादी के कुछ दिन बाद ही परिवार के सदस्यों ने बाइक व फ्रिज को लेकर उसके पुत्री के साथ मारपीट किया जाने लगा। पुलिस अन्य बिंदुओं पर प्रमुखता से छानबीन कर रही है।
0 Comments