शव मिलते ही लोगों में आक्रोश व्यपात है।मालूम हो कि युवक फल व्यवसाय था। शव लावारिस अवस्था में सोमवार की सुबह बरामद किया गया।जबकि पुलिस ने मृतक की बाइक को रिगा से मनियारी जाने वाली रास्ते में बरामद किया है।
घटना से गुस्साए लोगों ने शव को मुरलिया चौक पर रख सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। वही हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे।वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया है। मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र फल बेचता था। अपने दोस्त के साथ गया था। उन्हें सूचना मिला की इस्लामपुर में स्कूल के पास उसकी बाइक लगी हुई है।
कुछ देर बाद पता चला कि रेलवे ट्रैक पर उसका शव फेंका गया है।पिता ने बताया कि उसकी हत्या दोस्तों ने मिलकर साजिश के तहत किया है।फिलहाल पुलिस से मामले की छानबीन में जुट गई है।
0 Comments