आनन फानन में लोगो ने ज़ख्मियों को इलाज को लेकर सीतामढ़ी शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।जहां उसकी इलाज जारी है।यह घटना पुपरी थाना क्षेत्र के नागेश्वर स्थान के समीप भोला चौक की बताया जा रहा है। जहां चैन स्नैचिंग के दौरान वार्ड न 03 निवासी सोनेलाल साह के 78 वर्षीय पुत्र लक्ष्मी प्रसाद को
गले से चैन छीनने के दौरान गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वही दीपक कुमार जो की मिठाई की दुकान चलाते है, बीच बचाव करने के लिए पहुंचे थे।जहां अपराधियों ने उनके पैर में भी गोली मार दिया है। बताया कि दो की संख्या में आये अपराधियों ने गोली मार चैन को छीन लिया। वही करीब 10राउंड फायरिंग भी की गई।
घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है। जिसकी सूचना पुलिस को अविलंब दी गई।घटना को लेकर सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि चेन स्नैकिंग का मामला हुआ है जिसको लेकर टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है वे खुद घटना स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
0 Comments