पुपरी में गैस वितरक चालक से बदमाशो ने लुटे 72 हजार रुपये

पुपरी के बछारपुर में गैस वितरक के चालक से 72 हजार रुपये लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना पुपरी सीतामढ़ी मुख्य पथ के बछारपुर
स्थित पेट्रोल पंप के निकट की है।जहां बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा गैस वितरक के गाड़ी के ड्राइवर से पिस्टल के बल पर 72 हजार नगद व मोबाइल भी लूट लिए गए। 


मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि बर्री बेहटा स्थित रविंद्र भारत गैस ग्रामीण वितरक द्वारा होम डिलीवरी के लिए पिकअप पर 80 पीस गैस भारत सिलेंडर को चालक सरोज राय द्वारा बाजपट्टी व बाजितपुर से डिलीवरी कर वापस लौट ही रहा था की इसी दौरान पेट्रोल पंप के सामने दो बदमाशों ने चालक को हल्ला कर कहा कि सिलेंडर गिर गया है। 



जब इस बात को सुनकर देखने के लिए गाड़ी से जैसे ही उतरा वैसे ही बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर गाड़ी में रखें बैग जिसमें 72 हजार रुपये नगद व मोबाइल था।जिसे लूट लिया गया। जबकि घटना की सूचना मिलने पर एसपी दीक्षा के अलावा अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। वहीं उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। वही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द ही इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments