सूचना के आधार पर सुनील कुमार के आवासीय मकान में छापेमारी की गई।इस दौरान छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 6 लड़का व 6 लड़की के अलावा मकान मलिक पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई हैं।डीएसपी विनोद कुमार व
प्रशिक्षु एएसपी दीक्षा कुमारी ने बताया कि मकान मालिक के संरक्षक में उक्त जगहों पर अवैध धंधा संचालित किया जा रहा था। इस दौरान लगातार हो रहे इस अवैध धंधे को लेकर किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दिया।पुलिस मौके पर पहुंचे और छापेमारी अभियान चलाया।इस दौरान सभी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने 6 लड़का 6 लड़की के अलावा मकान मलिक पति पत्नी सभी को जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार सभी की
पहचान मकान मालिक के पति व पत्नी के अलावा नानपुर थाना क्षेत्र के सौरिया गाँव निवासी अयान खां,बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर गाँव निवासी रहमत अंसारी,रुदौली गाँव निवासी शहनवाज आलम,मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सेरवारा गाँव कन्हैया कुमार,व पुपरी थाना क्षेत्र के बछारपुर गाँव निवासी नागेंद्र कुमार के रूप में की गई है।वही 6 लड़की भी शामिल है।
0 Comments