सभा मे मुख्य अथिति के तौर पर बिहार सरकार के मंत्री व मुख्य सचेतक श्रवण कुमार शामिल थे।मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि शहीद रामफल मण्डल देश के लिए फाँसी पर झूल गए।उन्होंने धरती को नमन कर कहा कि उनकी शहादत बेकार नही जाएगी।आज उनकी शहादत दिवस पार्टी की ओर से पूरी राज्य भर में जिलास्तर व प्रखंड स्तर पर मना रही है।बिहार सरकार रामफल मण्डल के सपनो को साकार करने में लगे हैं।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास जारी है।उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी तंज कसा।कहा बीजेपी बोलती कुछ है करती कुछ हैं।भारत के संविधान खतरे में है।संविधान को बदलना चाह रहे हैं।रेलवे को बेच दिया।और भी बचे हैं उसे भी बेच देंगे।वही रामफल मण्डल के नाम पर विभिन्न मांगो को पूरा करने का जिक्र किया।वही उन्होंने अमर शहीद रामफल मण्डल द्वार का भी शिल्यान्यास किया।
वही विधानपरिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर,एमएलसी रेखा कुमारी,रामेश्वर महतो,विधायक मुकेश कुमार यादव,दिलीप राय,पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता,विमल शुक्ला,प्रो अमर कुमार सिंह,प्रमुख अफजल आलम,उपप्रमुख सुधीर कुँवर,राजेश कुमार,सुनील बिहारी के अलावा अन्य ने भी संबोधित किया।
0 Comments