बैरगनिया में एक युवक का खेत मे मिला शव,गर्दन व शरीर पर था निशान

सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के परसौनी गाँव के खेत से जहाँ पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक की शव बरामद किया है।वही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।


मृत युवक की पहचान गाँव के वार्ड 9 निवासी पप्पू राउत के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार राउत के रूप में की गई है।घटना की जानकारी पुलिस को मिली।पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची।वही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।साथ ही शव की पोस्मार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


उसके पिता पप्पू राउत ने बताया कि उसके पुत्र टेंपू चालक था।वे गुरुवार की शाम घर से निकला।देर रात तक घर नही लौटा तो काफी खोजबीन किया गया।परंतु उसका कोई अता पता नही चल सका।शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने बताया कि घर से करीब 300 मीटर दूर खेत मे किसी का शव मिला है।


जब खेत मे पहुंचा तो सुनील का शव पड़ा हुआ था।इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।मालूम हो कि सुनील के गर्दन पर निशान भी मिले है।वहो शरीर पर कई जगहों पर चोट का निशान पाया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी ने सुनील की हत्या कर शव फेंक दिया है।वही पुलिस अन्य बिंदुओं पर प्रमुखता से छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments