बैरगनिया में पोखर से पुलिस ने एक अधेड़ का शव किया बरामद,शव का कराया पोस्मार्टम

सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के नन्दवारा पंचायत अंतर्गत मसाहा आलम गाँव के वार्ड 3 के रहने वाले एक 53 वर्षीय व्यक्ति की पोखर में डूबने से मौत हो गई ।मृत व्यक्ति की पहचान मनोज राय के रूप में की गई है।



मृतक के पिता श्री राय ने बताया कि बुधवार शाम को भैंस का चारा लाने के लिए मृतक घर से निकला था, देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने बारिश में ही खोजना शुरू किया।लेकिन रात हो गयी औऱ पता नहीं चला इसके बाद परिजन व ग्रामीण वापस लौट आए।पुनः गुरुवार की अहले सुबह से ही मनोज की खोज तलाश शुरू हो गयी और अंततःशाम 5 बजे मसहा नरोत्तम बांध के पास ही  पानी में शव मिला।



शव मिलने के साथ ही परिजन चीत्कार मारकर रोने विलखने लगे। मृतक के पिता श्री राय ने  बताया कि मनोज सबसे बड़ा पुत्र था तथा इसकी पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। मृतक अपने पीछे तीन विवाहित पुत्र तथा एक विवाहिता पुत्री को छोड़ कर गया है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मृतक बहुत ही मिलनसार व्यक्ति था तथा परिवार का मुखिया भी था। अब इस परिवार के मुखिया के चले जाने से वृद्ध पिता व पुत्रों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इसके साथ ही सरकार व प्रशासन से मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है।वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Post a Comment

0 Comments