सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत पोखारभिंडा गांव में बैरवा मौजे बांध किनारे अज्ञात एक महिला और एक बालक के शव मिलने में क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के मुताबिक भैरवा मौजे बांध किनारे अज्ञात एक महिला व एक बालक का शव के मिलने की जानकारी मिली।
सूचना मिलते ही प्रशिक्षु एएसपी दीक्षा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की शव को देखने से प्रतीत होता है कि महिला व बालक की मृत्यु चार-पांच दिन पूर्व हुई है।मृतिका बुर्का पहनी हुई थी। वहीं बालक पेंट और शर्ट पहने हुआ था।बताया जाता है कि किसी ने महिला व बालक की हत्या कर शव को छुपाने के लिए नदी किनारे फेंक कर चला गया है। इस तरह सरेह में बांध किनारे महिला व बालक के शव मिलने पर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की चर्चा की जा रही है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर दरोगा राम विनय पासवान, समेत अन्य पुलिस बल शामिल थें।इस संबंध में प्रशिक्षु एएसपी दीक्षा ने बताई की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है ।
वही इस कांड के उद्भेदन में विभिन्न स्तरों से जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होंगे बक्से नहीं जाएंगे सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments