सोनबरसा बॉर्डर पर उज्जेकिस्तानी नागरिक धराया,की जा रही है गहन पूछताछ

सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा हनुमान मंदिर चौक स्थित चेक पोस्ट से जहां एसएसबी के जवानों ने एक विदेशी नागरिक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है।उसकी पहचान उज्जैकिस्तान के 30 वर्षीय खलील मुख्तोरोव के रूप में हुई है।

सहायक कमांडेंट हिमांशु राठौर ने बताया कि प्रतिदिन की तरह चेक पोस्ट पर वहां जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने दोनों देश से आने जाने वाले व्यक्तियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार से एक व्यक्ति चालक के साथ नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था।


 एसएसबी जवानों को संदेह हुआ जब पूछताछ उनसे की गई तो उसे ना तो भारतीय और ना ही नेपाली भाषा समझ में आ रही थी। उसके बाद जवानों ने रोककर उससे गहन पूछताछ कर उसके दस्तावेजों को गहन रूप से जांच शुरू कर दी है।उज्जेकिस्तान नागरिक के पास से पासपोर्ट भी बरामद हुआ है जो वर्ष 2020 तक ही वैध था।

हालांकि इसके पास दिल्ली के पते का बना आधार और पैन कार्ड समेत कई दस्तावेज भी बरामद किए। इसके बाद चालक दिल्ली निवासी मोहम्मद आरिश समेत उज्जेकिस्तानी नागरिक को एसएसबी जवान अपने साथ ले आए। वहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।

 सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया है कि विदेशी नागरिक से पूछताछ की जा रही है बरामद पासपोर्ट समेत भारतीय आधार कार्ड और अन्य बरामद सामानों की जांच की जा रही है अब तक मिले सभी दस्तावेजों और बरामद सामानों से उनके भारत में होने के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं।

Post a Comment

0 Comments