सोनबरसा में पैक्स अध्यक्ष के घर से 6 लाख की लूट,विरोध किया तो रॉड से प्रहार कर किया जख्मी

सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर गाँव के वार्ड 10 गाँव मे करीब आधा दर्जन डकैतों ने जहां पैक्स अध्यक्ष रामसिकिल प्रसाद के घर लूटपाट किया।


वही नगद समेत करीब 6 लाख की संपत्ति लूट ली गई।जबकि उसकी पत्नी रीता देवी विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया।वही इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी नेपाल की ओर भाग निकले।वही सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों की मिली तो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।वही इस घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया।


पुलिस मौके पर पहुंची।वही मामले की छानबीन में जुट गई।गृहस्वामी पैक्स अध्यक्ष व उसकी पत्नी ने बताया कि तेज आवाज को सुनकर उठे और बाहर निकले तो डकैतों ने घेर लिया।सभी नकाबपोश ने थे।सभी की उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष था।अपराधी ने हथियार तान चुप रहने को कहा।

वही विरोध करने पर रॉड से मारकर जख्मी कर दिया।जबकि डकैत घर मे घूंसते ही भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहे थे।वही घर मे लुटपात किया।घटना को अंजाम देने के बाद सभी को रुम में बंद कर अपराधी भाग निकले।

Post a Comment

0 Comments