क्षेत्र में फैली सनसनी
घटना की जानकारी क्षेत्र आग की तरह फैल गई।पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अनि साकेन्द्र कुमार व एएसआई अर्जुन प्रसाद सशस्त्र बल के साथ पहुँची।वही लटकते शव को उतारा।वही पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोबाईल सहित कई अन्य समाग्री भी बरामद किया है।घटनास्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
पोस्मार्टम में भेजा शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।शव की पहचान पूर्वी चंपारण के आदापुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया खुर्द गाँव निवासी किसुनदेव गिरी के पुत्र रामकुमार गिरी-20 के रूप में की है।परिजन थाना पहुँचकर रामकुमार के हत्या का आरोप लगा रहे है हालांकि अभी थाना को आवेदन सुपुर्द नहीं किया है।हालांकि पूर्वी चंपारण से कैसे पहुँची।पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई हैं।
0 Comments