बाजपट्टी में 21 केंद्रों पर समर कैंप का हुआ शुरूआत


बाजपट्टी। प्रखंड के 21 केंद्रों पर 1 जून से 30 जून तक चलने वाली समर कैंप का शुरुआत उत्सवी माहौल में किया गया। प्रखंड के 7 शिक्षा सेवकों एवं 14 चिन्हित स्वयंसेवकों द्वारा वर्ग 6 एवं 7 के बच्चों को भाषा के ज्ञान में दक्षता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षा सेवक मोहम्मद गुफरान के समर कैंप स्थल का जायजा लेने पहुंची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि प्रथम व शिक्षा विभाग के प्रयास से वर्ग 6 एवं 7 के बच्चों को भाषा में दाखिला दिलाने के लिए इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें 12 से 15 बच्चों को प्रत्येक केंद्र पर स्वयंसेवकों द्वारा खेल व गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। जुलाई में इन बच्चों का एंड लाइन टेस्ट लिया जाएगा एवं अभिभावकों को उनके  बारे में बताया जायेगा। उन्होंने सभी स्वयंसेवको को नियमित रूप से केंद्र संचालन का सख्त निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments