पंसस बैठक में जो भी पदाधिकारी अनुपस्थित रहेंगे उनपर हो कारवाई:-प्रमुख
बाजपट्टी।प्रखण्ड के सद्भावना मंडप में शनिवार को पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख अफजल आलम ने की।वही संचालन बीडीओ संजीत कुमार ने किया।बैठक में उपप्रमुख सुधीर कुँवर,बीईओ पूनम कुमारी,सीडीपीओ संध्या कुमारी,पीओ मनरेगा भूषण मिश्रा,प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार व पुअनि उदय कुमार आदि मौजूद थे।इस दौरान बैठक में उपस्थित पंसस व मुखिया भी बढ़चढ़कर अपनी बातें पदाधिकारी के समक्ष रखा।वही बैठक में बिजली विभाग के जेई अनुपस्थित पाये गए।जिसपर सभी ने रोष व्यक्त किया।वही कारवाई करने की बात कही गई।बैठक में पंसस दीपनारायण राय ने सीडीपीओ से कहा कि सभी केंद्रों पर केंद्र का संचालन हो रहा है या नही उसकी अविलंब जाँच किया जाए।वही सीडीपीओ के द्वारा जाँच करने का आश्वासन दिया।प्रमुख अफजल आलम व उपप्रमुख सुधीर कुँवर ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त कर अविलंब कारवाई किये जाने का भरोसा दिलाया।साथ ही सभी ने कहा कि पंसस की बैठक में जो भी पदाधिकारी अनुपस्थित रहेंगे उनपर कारवाई की जाएगी।साथ ही पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों से सही ढंग से पेश आये।आपसी सामंजस के तहत कार्य करने की बात कही।मौके पर रमेश कुमार सिंह, सनाउल्लाह,पंकज भूषण,कर्मचारी अमर कुमार,मनीष कुमार टिंकू,मोहन कुमार,विशेश्वर राय,मुखिया राजेश कुमार,अनुज कुमार उर्फ राजू,लालजी कुमार,ललित कापड़, संतोष कुमार,सुरेंद्र पासवान के अलावा अन्य पंसस व मुखिया उपस्थित थे।
0 Comments