संपूर्ण क्रांति दिवस पर युवा राजद की धरना कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विधायक ने प्रखंण्डो का किया दौरा
युवा राजद के जिलाध्यक्ष सह बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व मे युवा राजद कार्यकर्त्ताओं की टीम आज अपने प्रखंड स्तरीय दौरे के सातवे और अंतिम दिन जिले के सोनवर्षा प्रखंड एवं बथनाहा प्रखंड के बिभिन्न पंचायतो मे जनसंपर्क कार्यक्रम चलाने की बाद बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की गयी!
सोनवर्षा प्रखंड एवं बथनाहा प्रखंड मे आयोजित बैठक मे युवा राजद के तत्वावधान मे आगामी 5 जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर सीतामढ़ी जिला मुख्यालय के अम्बेडकर स्थल पर केन्द्र सरकार के खिलाफ आयोजित किये जाने वाले धरना, प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता के लिए गांव और वार्डो तक युवा राजद कार्यकर्त्ताओं से जाकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लागू की गयी नई शिक्षा नीति, जाति जनगणना, महंगाई, वेरोजगारी, जैसे ज्वलंत सवालों को लेकर जारी की गयी हैंड बिल का वितरण करने एवं भाजपा के जन विरोधी रवैया से लोगों को खासकर युवाओं को अवगत कराने की अपील युवा राजद कार्यकर्त्ताओं से की गयी!
बैठक को सम्बोधित करते हुए युवा राजद के जिलाध्यक्ष सह बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है, इस सरकार की गलत नीतियों की वजह से खाध्य पदार्थों रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही है, वही समावेशी विकास के लिए जरूरी जाति की गणना को देश व राज्य हित में सही बताते हुए उन्होंने कहा की भाजपा के द्वारा जाति गणना की राह में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान पर भरोसा नहीं है!
युवा राजद के प्रदेश सचिव अमर यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के असली चेहरे को बेनकाब करने के लिए युवा राजद के कार्यकर्ताओं की टीम प्रखंड से गांवों में जाकर लोगों को भाजपा के जनविरोधी नीतिओं से अवगत कराने का काम करेंगे!
सोनवर्षा प्रखंड मे आयोजित बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के प्रधान महासचिव फेकन राय एवं संचालन राजद नेता अनिल कुमार ने किया बथनाहा प्रखंड के दिहठी हाई स्कुल मे आयोजित बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव एवं संचालन रामनाथ राय ने किया!
बैठक मे राजद मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पूर्व मुखिया सुरेन्द्र यादव, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष रंजीत यादव, प्रेम दास, गरहु पासवान, रंजीत कुमार ठाकुर, नसीब खान,विजय दास, रामपुकार राय, रंजीत कुमार सहित कई नेताओं ने बैठक को सम्बोधित कर कार्यकर्त्ताओं से धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया!
भवदीय
मुकेश कुमार यादव
विधायक बाजपट्टी
सह- जिलाध्यक्ष
युवा राष्ट्रीय जनता दल
सीतामढ़ी!
दिनांक :-26-05-2023
0 Comments