बाजपट्टी में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस समारोह का हुआ आयोजन

बाजपट्टी।प्रखण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस समारोह आयोजित किया गया।जिसका संचालन मीना मंच की संयोजिका शिक्षिका सीरत जहा ने की,उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में बताया कि यह 28 दिनों के अंतराल पर होता है और यह 5 दिनों का होता है।इसलिए यह दिवस प्रत्येक वर्ष 5वें महीने में 28 तारीख को मनाया जाता है।महिलाओं में झिझक और चुप्पी को तोड़ने,सामाजिक नकारात्मक सोच को बदलने,इस पर खुलकर बात करने के लिए ही मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि विद्यालय में मासिक धर्म से अच्छादित बालिकाओं के लिए सहेली कक्ष बनाया गया है।जिसमे बच्चों को मुफ्त में नेफकीन,प्राथमिक उपचार हेतु सामग्री,आराम करने के लिए बेड,और जलाने के लिए मशीन की व्यवस्था की गई है ।मासिक धर्म के समय नेफकीन का उपयोग करें और उपयोग किए गए नेफकीन को मसीन में रख कर जला दें। पिरियेड के समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें,गुनगुने पानी का उपयोग करें और स्नान भी करें,व्यायाम ,प्रोटीन युक्त भोजन,फल हरी सब्जिओ का उपयोग करें।इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसमे बच्चों ने भाग लिया।प्रथम स्थान अंशु कुमारी,द्वितीय स्थान सुप्रिया भारती वर्ग 8और तृतीय स्थान खुशबू कुमारी वर्ग 7ने प्राप्त किया।मौके पर उपस्थित शिक्षिका क्षमा कुमारी पाल शबनम कुमारी कुमारी रंजना आरती कुमारी विभा कुमारी सुनीता कुमारी और सीरत जहा मौजूद थी।

Post a Comment

0 Comments