नरहरपुर में मिट्टी में दबने से एक बच्ची की घटनास्थल पर हुई मौत

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के नरहरपुर में मिट्टी में दबने से एक 8 वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि एक बच्ची जख्मी भी हो गई।मृत बच्ची की पहचान बसहा गाँव निवासी मो जाबिर अंसारी के 8 वर्षीय पुत्री नसीबा खातून के रूप में की गई हैं।वही जख्मी की पहचान खुर्शीद अंसारी के पुत्री गुलाबसा खातून के रूप में की गई है।मिली जानकारी के मुताबिक तीन लड़की घर की मिट्टी लेपने को लेकर मिट्टी लाने के लिए नरहरपुर सरेह में गया था।इसी दौरान दो लड़की मिट्टी के अंदर घुंसी।जबकि एक लड़की बाहर खड़ी थी।मिट्टी काटने अंदर घुंसी दो बच्चियों के ऊपर धंसना गिर गया।जिसमें एक बच्ची उसमें दब गई।जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।वही एक बच्ची जख्मी हो गई।बाहड़ खड़ी लड़की ने जोर जोर से चिल्लाया।चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े।और घटनास्थल पर पहुंचे।और दोनों दबे बच्चियों को निकाला।घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो चुका था।घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार,सीओ भोगेन्द्र यादव पहुँचे।वही पीड़ित परिवार की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।वही घटना से परिवार में मातम छा गया है।सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।

Post a Comment

0 Comments