पकड़ी में ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर,6 लोगो की घटनास्थल पर हुई मौत

सीतामढ़ी पुपरी स्टेट हाईवे पर पकड़ी के मुस्लिम चौक के पास अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी । इस घटना में ऑटो सवार 6 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए । मौके पर जुटे लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया।आक्रोशित लोगों ने सीतामढ़ी पुपरी स्टेट हाईवे को जाम कर दिया । और ट्रक में को आग के हवाले कर कर दिया देखते ही देखते पूरा ट्रक धु धु  करके जल गया। बुधवार की देर शाम तक मृतकों का शव सड़क पर पड़ा रहा ।  अभियान एसपी दिशा पुलिस निरीक्षक नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने आक्रोशित लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ काफी बेकाबू थी। कुछ समझने के लिए तैयार नहीं थी। दरअसल ऑटो हरपुरवा से सीतामढ़ी जा रहा था  इसी दौरान मुस्लिम चौक के पास एफसीआई के अनलोड ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।  इस घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं। इस घटना में हरपुरवा गांव निवासी जाकिर मंसूरी की नाती , नतनी और साला का लड़का तथा ऑटो ड्राइवर हरपुरवा गांव निवासी बदरे आलम और उसका पुत्र अफसर की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि चार अन्य लोग की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी लोगों जाकिर मंसूरी के घर 2 मई को शादी समारोह में शामिल होने आए थे शादी समारोह संपन्न होने के बाद 3 मई को वह सभी अपने घर सीतामढ़ी जा रहे थे इसी दौरान मुस्लिम चौक के पास यह घटना घट गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक काफी तेज रफ्तार से जा रहा था और ऑटो को टक्कर मार दिया । जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भागने लगा इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसका पीछा किया और उसके ट्रक के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी जिसके बाद ट्रक रुक गया और मौका देखते ही ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

Post a Comment

0 Comments