बाजपट्टी।प्रखण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन में गुरुवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहतएसडीआरएफ और अग्नि शमन दल के द्वारा आग से बचाव के भिन्न भिन्न तरीके मॉक ड्रिल कर बताए तथा घायलों को प्राथमिक उपचार भी बताए गए।प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार ने अग्नि सुरक्षा के बचाव का प्रयोग कर बच्चों को बताए और बच्चों से अभ्यास कराया और समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।मौके पर अग्नि शमन दल में पुरुषोत्तम कुमार,मो इमरान हुसैन,पंकज कुमार,एसडीआरएफ दल में एस आई विद्या प्रसाद,पप्पू कुमार,नंदलाल कुमार,बृजेश यादव,चंदन कुमार,महेंद्र कुमार,शिक्षक अल्तमस वहाब खां,कुमारी रंजना,शबनम कुमारी,सुनीता कुमारी, विभा कुमारी आरटी रिभा कुमारी ,रसोइया सीता देवी शांति देवी,सुकुमारि देवी,प्रमोद प्रसाद और सभी बच्चे मौजूद थे।
0 Comments