बाजपट्टी में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर किया हत्या,पुलिस छानबीन में जुटी

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा पंचायत के सोनमनी टोल के हाई स्कूल के समीप शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे एक युवक की धारधार हथियार से गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर देने का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान नरहा कला गाँव निवासी रामदरेश राय के 30 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार के रूप में की गई है।घटना से गाँव मे सनसनी फैल गई हैं।मालूम हो कि उसके गर्दन के अलावा कई जगहों पर धारदार हथियार से हमला किया गया हैं।घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचे।और उसे तड़पता देख आनन फानन में सीतामढ़ी के एक निजी क्लिनिक इलाज को लेकर भर्ती कराया।लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।वही परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो आनन फानन में पहुंचे।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।शव का पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों को सौंप दिया है।वही मृतक के पिता ने थाने में सुनियोजित ढंग से हत्या कर देने का प्राथमिकी दर्ज कराया है।जिसमे पुपरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गाँव निवासी के कुल 4 लोगो को नामजद अभियुक्त बताया हैं।वही कई को अज्ञात भी बताया हैं।धारदार हथियार से जहाँ सबसे पहले उसके गर्दन को रेता गया।वही कई जगहों पर भी धारदार हथियार का निशान पाया गया हैं।साथ ही उसके हाथ पर भी जख्म का निशान पाया गया हैं।मालूम हो कि मृतक महाराष्ट्र के नागपुर में रहकर कढ़ाई का कार्य करता था। मृतक की भाभी फूलकुमारी को मृतक सरोज ने कॉल कर बताया कि मैं घर आ रहा हूँ।वे अकेले बस से सीतामढ़ी करीब 6 बजे पहुंचा।वही करीब 11 बजे उसकी सुनियोजित ढंग से हत्या की गई।तबतक वे जख्मी हालात में था।वे काफी छटपटा रहे थे।घटना उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर सोनमनी टोल हाई स्कूल के समीप की हैं।पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।वही पुलिस कॉल डिटेल निकालने में जुटी है।वही आरोपी फरार है।

Post a Comment

0 Comments