बाजपट्टी में संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा की ओर से छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित


बाजपट्टी।प्रखण्ड के बनगांव बाजार स्थित निजी कोचिंग संस्थान में संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा एवं मुकुंद लोहा गोदाम के  संस्थापक संतोष कुमार एवं जय प्रकाश शर्मा, मौके पर उपस्थित प्रभाकर कुमार प्रसाद शिक्षक ,शिक्षक देवानंद कुमार, किसान मोर्चा द्वारा मैट्रिक इंटरमीडिएट के प्रथम श्रेणी से सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। एवं सभी मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। एक एक कलम पुरस्कार के रुप में दिए। सम्मानित किए गए छात्रों का नाम व प्राप्त अंक अजीत कुमार -425 ,आयुष कुमार- 383, गौतम कुमार -358 ,अंशु कुमार -355 ,दुर्गानंद कुमार- 345, रितु कुमारी -336 ,चिंटू कुमार -395 ,रूपेश कुमार -320, रोशनी कुमारी -305 ,रिचा कुमारी -307। रोहन कुमार- 386, आदर्श कुमार -371, छोटू कुमार- 348 ,अभिषेक कुमार -337 ,मिंटू कुमार -330 ,आलोक कुमार- 321 इन सभी छात्र, छात्राओं  को सम्मानित किया गया ।

Post a Comment

0 Comments