बाजपट्टी में प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा, किया भ्रमण

बाजपट्टी।प्रखण्ड के बनगाँव बाजार स्थित वार्ड 9 में नवनिर्मित मन्दिर में श्री हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर मंगलवार को मन्दिर परिसर से कलश शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में 201 कुँवारी कन्याएं शामिल थी।जो पूजा स्थल से प्रारंभ होकर महारानी स्थान के रास्ते बाबा कुटीर,हरिहर पथ होते हुए टावर चौक से संधवारा उतरैनी तट पर पहुँची।जहां पंडित नारायण भगवान चौबे, ज्योतिषाचार्य रूपेश कुमार चौबे उर्फ बम बम बाबा व दीपेश शास्त्री के नेतृत्व में वैदिकमंत्रोचार के तहत कलश भरण किया गया।फिर पुनः साईं मन्दिर के रास्ते पूजा स्थल पहुँची।इस दौरान सभी भक्त हाथों में भगवाधारी झंडा लेकर जय श्री राम की जयकारे लगा रहे थे।वही भक्ति भजनों पर भी भक्त झूमने को मजबूर हो चुके थे।ज्योतिषाचार्य ने बताया कि पंच प्रधान कलश की स्थापना किया गया।वही ध्वजारोहण,मंडप प्रवेश, पंचांग पुजा, अग्नि स्थापना इत्यादि किया गया।उन्होंने बताया कि बुधवार को जयपुर से लाई गई श्री हनुमान जी की भव्य संगमरमर की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जाएगा।वही आदि कई पूजा भी की जाएगी।इलाका भक्तिमय माहौल कायम रहेगी।इस सफलता को लेकर मुखिया अनुज कुमार राजू, अध्यक्ष मधुरेश कुमार,कैलाशपति प्रसाद,नागेंद्र प्रसाद,महेंद्र पंडित,शंभु प्रसाद,राकेश कुमार,अमरजीत कुमार,सुनील कुमार,जयप्रकाश कुमार,सन्नी प्रकाश,त्रिदेव कुमार गुप्ता,रोहित कुमार,राहुल कुमार,सन्नी,विवेक,रामजी कुमार के अलावा समस्त ग्रामवासियों की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments