सीतामढ़ी में पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी समेत दो को हथियार के साथ दबोचा

सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना पुलिस ने हत्याकांड के फरार दो बदमाशों को साजिश करते हुए गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनों रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गांव निवासी धीरज कुमार व चंदन सिंह के रूप में की गई है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक लोडेड कट्टा एक कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया ।सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने अपने कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया है कि सभी अपराधियों के कई अपराधिक रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया है कि रीगा थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर सभी को दबोचा गया है। सभी घटना देने को लेकर साजिश रच रहे थे।

Post a Comment

0 Comments