बनगाँव में दूसरे दिन किया गया अधिवास पूजा,कल पहुंचेंगे जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज

बाजपट्टी।प्रखंड के बनगांव एराजी स्थित नवनिर्मित मन्दिर में पाँच दिवसीय श्री राम प्रवेशोत्सव सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कार्यक्रम को लेकर दूसरे दिन बुधवार को अधिवास पूजन किया गया।अधिवास पूजा भगवान हनुमान,कार्तिक,गणेश व पार्वती की गई।सभी देवी देवताओं की विशेष पूजन किया गया।इलाका पूरी तरह भक्तिमय माहौल कायम हो चुका है।पूजन को लेकर पुरुष व महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।वही पंडित मुकेश कुमार झा के नेतृत्व में पूजन किया जा रहा है। इस सफल आयोजन को लेकर यजमान उदयकांत चौधरी,नीरज कुमार,प्रकाश कुमार,रंजीत कुमार,अरविंद कुमार, सुनील कुमार सुमन, रमेश चौधरी, विनोद चौधरी, देवेंद्र सिंह, मृत्युंजय चौधरी,प्रदूमन सिंह , देवेंद्र सिंह , उदयकांत चौधरी , शिवेंद्र चौधरी आदि समस्त ग्रामवासियों की भूमिका सराहनीय है।

बनगाँव में कल पहुंचेंगे जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज

नवनिर्मित मन्दिर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को पद्मविभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज पहुंचेंगे।इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।वही जगह जगह प्रशासनिक व्यवस्था भी चौकन्ना रहेगी।उनके कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया हैं।जहाँ वे भक्तों को आशीर्वाद देंगे।उनके आगमन को लेकर जगह जगह तोरण द्वार बनाया गया हैं।उनका कार्यक्रम दोपहर 2 बजे होगी।वही महान गणितयज्ञ भगवान बोधायन मन्दिर का भी दर्शन करेंगे।


Post a Comment

0 Comments