आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन में आपदा प्रबंधन समिति,बाल संसद व मीना मंच संचालन समिति का हुआ गठन

बाजपट्टी।प्रखण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन में मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के लिए आपदा प्रबंधन समिति,बाल संसद और मीना मंच संचालन समिति का गठन प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया।बाल संसद में प्रधानमंत्री सानिया खातून,उपप्रधानमंत्री राजा कुमार, शिक्षा मंत्री कृतिका कुमारी, उप शिक्षा मंत्री अंकित कुमार,स्वास्थ्य एवम स्वच्छता मंत्री रबिन कुमार, जल एवम कृषि मंत्री समराज कुमार,खेल एवम संस्कृति मंत्री निशा कुमारी,विज्ञान एवम पुस्तकालय मंत्री कृष्णा कुमारी और सुरक्षा मंत्री सोनाली कुमारी निर्वाचित हुआ। विकाश कुमार  बाल संसद के प्रभारी शिक्षक बनाए गए।मीना मंच की संयोजिका शिक्षिका  सीरत जहा बनाई गई। खुशबू कुमारी को मीना मंत्री सहित बीस सदस्य बनाए गए हैं। आपदा प्रबंधन समिति बाल प्रेरक सानिया खातून,राजा कुमार,अमृता कुमारी ,प्रियंका कुमारी अंजली कुमारी सहित कुल चौदह बाल प्रेरक बनाए गए।शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद साह इसके प्रभारी होंगे। सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई ।बच्चों को लू से बचाव और चमकी बुखार से बचाव की जानकारी दी गई और समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर उपस्थित अध्यक्ष ममता कुमारी सचिव ललिता देवी शिक्षक अल्तमस वहाब खां,असलम आज़ाद,आरती कुमारी विभा कुमारी सुनीता कुमारी क्षमा कुमारी पाल शबनम कुमारी कुमारी रंजना आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments