बाजपट्टी में भगवान बोधायन के संदेशवाहक सार्वभौम वासुदेवाचार्य की मनाई गई जयंती

बाजपट्टी।प्रखंड के बनगाँव गोट स्थित महान गणितयज्ञ भगवान बोधायन मन्दिर के संस्थापक व संदेशवाहक सार्वभौम वासुदेवाचार्य की जयंती रविवार को मनाया गया।इस दौरान सर्वप्रथम उन्हें शुद्ध गंगाजल से स्नान कराकर नूतन वस्त्र सुशोभित किया गया।वही पुजारी शिवम दास के नेतृत्व में विधिवत विशेष पूजन किया गया। स्वामी वासुदेवाचार्य जी अपने जीवन काल में कई शास्त्रार्थ किए। जिसमें वे सदा विजय रहे। एक बार आचार्य मयंक जी से कई दिनों तक शास्त्रार्थ त्रिवेणी इलाहाबाद में हुआ था। अंत में मयंक आचार्य को अपना विचार परिवर्तन करना पड़ा था। पराभूत होकर उन्हें दक्षिण भारत लौट जाना पड़ा।उनके विषय में वैष्णव दास सदा कहा करते थे ।जहां स्वयं सार्वभौम हो वहां अन्य किसी की कोई आवश्यकता नहीं है।उन्होंने शास्त्राथ कर बताया कि महान गणितयज्ञ भगवान बोधायन का जन्मस्थली बनगाँव में ही है।मालूम हो कि सार्वभौम वासुदेवाचार्य का जन्मस्थली व कर्मस्थली भी बनगाँव ही है।मौके पर सियानन्दन सिंह,विमल चौधरी,सूरज कुमार,मिठ्ठू सिंह,अभय कुमार,पंकज कुमार,इन्द्रविजय सिंह,प्रभाकर कुमार,मिठ्ठू कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments