भीषण गर्मी को देखते हुए बाजपट्टी में सार्वजनिक जगहों पर मटका पेयजल का सीओ ने कराई व्यवस्था

बाजपट्टी।भीषण गर्मी को देखते हुए बाजपट्टी के सीओ भोगेंद्र यादव ने प्रखण्ड के कई सार्वजनिक स्थानों पर मटका में आम राहगीरों के लिए ठंडा पेयजल की व्यवस्था कराई।मालूम हो कि यह व्यवस्था टावर चौक के समीप रामनाथ सत्तू भंडार,कौशल पान भंडार,थाना परिसर ,अपना दवाखाना के अलावा ब्लॉक परिसर में किया गया हैं।उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।साथ ही कई जगहों पर भी लगाया जाएगा।इससे आम राहगीरों को काफी राहत मिलेगी।इस सराहनीय पहल पर बनगाँव उतरी मुखिया अनुज कुमार राजू व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रवीण कुमार,रसलपुर मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार व रसलपुर पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार ने खुशी जाहिर की है।

Post a Comment

0 Comments